JNV SEONI MAGAZINE – On Big Day of Alumni Meet...
Read More
पांढुर्णा: प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी उमंग, जो कि छिंदवाड़ा नवोदय के पूर्व छात्रों का संगठन है, ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी पूर्व छात्र एकजुट हुए और पुरानी यादों को ताजा किया। शनिवार को एसडी लॉन, नागपुर रोड, छिंदवाड़ा में आयोजित इस कार्यक्रम में छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए और विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।
इस बार का आयोजन शहीद जवान विक्की पहाड़े को समर्पित किया गया। सभी नवोदय के पूर्व छात्रों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को संजोने के लिए सामूहिक नवोदय प्रार्थना की। इस अवसर पर शहीद विक्की पहाड़े के योगदान पर भी चर्चा की गई, और उनके नाम पर भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम में उमंग परिवार द्वारा अब तक की गई गतिविधियों पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई। इसके अतिरिक्त, मनोरंजन की कई गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी पूर्व छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समारोह के समापन पर किशोर देशमुख और अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही, कोर ग्रुप की बैठक में आगामी योजनाओं और गतिविधियों पर चर्चा की गई। अंत में, सभी ने सामूहिक नृत्य के साथ इस कार्यक्रम का समापन किया।
Author – Akash Singh Chouhan
सात सालों का सफ़र नवोदय की अनमोल यादों संग JNV...
Read MoreBlog Story Poetry Ghazal Hamburger Toggle Menu Team JANAVI Organised...
Read More