Heartfelt Tribute to Former Navodayan Soldier Corporal Vikki Pahade from Chhindwara District, the Pride of the Nation
The nation pays heartfelt homage to the brave son of Chhindwara district, Madhya Pradesh, India, Corporal Vikki Pahade, who laid down his life in the line of duty. He was part of an Indian Air Force convoy that was targeted in a terrorist attack in Poonch, Jammu and Kashmir, on May 4th. Among the five soldiers injured in the attack, Corporal Pahade sustained critical injuries and was admitted to the Udhampur Army Hospital. Sadly, he succumbed to his injuries, leaving behind his five-year-old son, wife, and grieving family. Corporal Pahade’s sacrifice embodies the highest ideals of bravery and dedication to the nation. His valorous spirit will forever inspire and remind us of the immense sacrifices made by our brave soldiers. The entire nation stands in solemn tribute to Corporal Vikki Pahade. Jai Hind.

Why Vikki Pahade?
- Former Navodayan from JNV SIngodi, Chhindwada.
- Part of an Indian Air Force convoy that was targeted in a terrorist attack in Poonch, Jammu and Kashmir, on May 4th.
देश के सपूत छिंदवाड़ा जिले के भूतपूर्व नवोदयन जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े को भावभीनी श्रद्धांजलि
देश के सपूत हमारे छिंदवाड़ा जिले के लाल नोनिया-कर्बल निवासी जवान कॉरपोरल विक्की पहाड़े को भावभीनी श्रद्धांजलि

वायुसेना के काफ़िले पर आतंकी हमले में हुए शहीद❗
देश के वीर जवान विक्की पहाड़े अपने पीछे पाँच साल का बेटा पत्नी समेत अपना हरा भरा परिवार को छोड़ गये
देश के वीर जवान विक्की पहाड़े जी को शत शत नमन एवं ह्रदय से श्रद्धांजलि अर्पित
विगत 4 मई को जम्मू कश्मीर के पूंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में वायुसेना के पांच जवान घायल हुए थे जिनको सेना के हेलीकाप्टर से उधमपुर आर्मी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहा देर रात तक एक जवान कॉरपोर्ल विक्की पहाड़े जो की मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के रहने वाले थे जो की बुरी तरह से जख्मी थे उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दे शहीद हो गए
पूरी वायुसेना और देश को उनके शौर्य और पराक्रम पर गर्व है , शहीद जवान कॉरपोरल पहाड़े अपने पीछे एक 5 वर्षीय पुत्र और पत्नी समेत अपने परिवार जन को छोड़ गए , जहां आपको बता दे की पहाड़े घर के इकलौते पुत्र और बेटे थे जिनकी 3 बहने भी है
देश के वीर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि, जय हिंद।