नवोदय उमंग: पूर्व छात्राओं के लिए प्रेरणादायक सत्र का आयोजन

UMANG NAVODAYA ASSOCAITION

छिंदवाड़ा , 22 फरवरी 2025 – नवोदय विद्यालय की पूर्व छात्राओं के लिए आज एक विशेष प्रेरणादायक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें कई प्रतिष्ठित पूर्व छात्राओं ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए।

इस आयोजन में पूजा श्रीवास्तव, योगिता सदारंग, प्रीति बाला और आकाश सिंह चौहान ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अपाला सिंह, ज्योति बाथरी, किरण जंघेला, पूजा नागवंशी, सुचित्रा शर्मा, बबीता पहाड़े और प्रियंका धुर्वे ने वीडियो संदेश के माध्यम से अपनी प्रेरक बातें साझा कीं।

इस सत्र में पूर्व छात्राओं ने अपने करियर और जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए नई पीढ़ी की छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने मार्गदर्शन देते हुए बताया कि किस प्रकार कठिनाइयों को पार कर सफलता प्राप्त की जा सकती है।

उमंग टीम की ओर से सभी प्रतिभागियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। यदि आप भी ऐसे आयोजनों का हिस्सा बनना चाहती हैं और अपने अनुभवों से अन्य छात्राओं को प्रेरित करना चाहती हैं, तो कृपया अपनी उपलब्धता हमें बताएं।

साथ मिलकर, हम अपने स्कूल की गरिमा और गौरव को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकते हैं!

💙 टीम उमंग

RELATED IMAGES

UMANG CHHINDWADA CAMP
UMANG CHHINDWADA EVENT (1)
navodaya-umang-purv-chhatrayon-ke-liye-prernaadayak-satra-2025

एसडी लॉन में एकत्रित हुए नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र

Umang-Alumni-Chhindwara-Navodaya
Umang Alumni Meet chhindwada
Umang Alumni Meet chhindwada
Umang Alumni Meet chhindwada

You may like this -

Scroll to Top