26 जनवरी की सुबह
This blog is entirely dedicated to JNV family. This is written in 26 Jan 2011. This is still so charming and loving for Navodayan World to share JNV life. If you belong to to Navodaya, you’ll surely like this blog.Janua
Search : 26 January Ki Subah, Navodaya world blog, Navodaya life, Navodaya days, JNV life, school days,
26 जनवरी की सुबह ओहह…. सॉरी मुझे माफ करियेगा सुबह तो जब होगी ना जब 25 जनवरी की रात होगी और हाँ रात हो भी कैसे सकती है, साल भार जाने अनजाने मैं जो तैयारियाँ की है उसका आज फ़ाइनल शॉ जो होना है ……
सुबह 4:30 बज रहे हैं सभी लोग जाग रहे है, आज तो हर क्लास का सबसे आलसी , मोटा , पलीत लड़का भी जाग रहा हैं ओर हां आज वो अपने ना नहाने के उपवास को भी तोड़ने वाला है । सभी के चेहरे मैं आज एक तेज है एक है उत्साह है देश प्रेम है सब को देखकर यूँ लगता है कि आज यदि इन्हें बार्डर पर खड़ा कर दिया जाए तो साला कोई माई का लाल नहीं जो हमारे देश की तरफ़ देखने की भी सोच सके।
हॉस्टल मै एक जीवंत माहोल है एक बहुत प्यारी खुश्बू आ रही है जो काफी सारी चीजों की मिली-जुली है जैसे नई ड्रेस की खुशबू, नई जूतों की , नई साबुन की , कुछ लोग तो आज शैम्पू भी लगाएंगे जो उन्होने महीनों से संभाल कर रखा हुआ था , नारियल तेल की खुशबू , गरम पानी की गर्माहट।
आज सभी को तैयार होने की बहुत जल्दी है सारे बड़े भइया टॉयलेट के सामने लाइन लगाकर खड़े है कोई गेट पर लात मार रहा है तो कोई पेट पकड़ कर खड़ा हैं, टॉयलेट का सुख हमारे छोटे भाईयो को कहा मिल सकता है तो वो लोग अपने-अपने इन्तेजाम से डब्बा लेकर बाहर जा रहे है।
10 se 12 डिग्री तापमान है कोहरा है, पर किसी को भी सर्दी लग ही नहीं रही आज कोई स्वेटर भी नहीं पहनेगा जाहिर सी बात है आज व्हाइट-एंड-व्हाइट का शो जो है। लोग नहाने के लिये अपना-अपना जुगाड़ कर रहे हैं। कोई चम्मच के हीटर से पानी गरम कर रहा हैं तो कोई बैट्री की ग्रेफाइट रॉड के हीटर से, कुछ लोग तो पूराने जूते जलाकर उनसे हाथ सेक रहे हैं और कुछ उसी आग मैं पानी गरम कर रहे हैं।
अरे-अरे ये देखो कोई अपने जूतों मैं सफेदी लगा रहा है। अरे पंकज ने तो आज नए जूते निकाले हैं पता नहीं कब से अपने पूराने जूतों मैं सोल लगा कर काम चला रहा था। सब ने नहा तो लिया है पर नारियल तेल जम जाने की वजह से लगा नहीं पा रहे हैं। लगे रहो चम्मच से निकालो उँगली से निकालो सफल जरूर होगे कुछ लोग आज दूसरे खुशबू वाले तेल भी लगाएंगे…..
क्या बात है दुर्गा भैया आज तो fair and lovely लगाई जा रही है मुझे भी थोड़ी सी दे देना।
सभी 5:30 तक तैयार हो चुके है और मेस के सामने प्रभात फेरी के लिए खड़े है क्या बात है ऐसा लग रहा है उजाला नील वालों ने सही टैग लाइन बनाई है “आया नया उजाला चार बूंदों वाला हां हां” …….
पूरा गांव सो रहा है और नवोदय के बच्चे प्रभात फेरी कर रहे है जल्दी वापस भी आना है क्योंकि नाश्ता ऑफ दि इयर उनका इंतज़ार कर रहा है। आज देखा जाएगा कि कौनसा हाउस मार्च फास्ट मैं प्रथम आता है , सभी बहुत अच्छा करेंगे कोई जीत भी जाए पर हारेगा कोई भी नहीं, कुछ जाने माने चेहरे जो हमेशा कोई भी गाने हो, गाते है सामने असेंबली मैं खड़े है। आज स्कूल कैप्टन के तो अलग ही जलवे है, आज सभी मैडम ओर सर भी इतने सुंदर लग रहे है कि पूछो मत। प्रिंसिपल मैडम ने आगे आकर झंडा वंदन किया, और इसी के साथ पूरा ग्राउंड भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
आप सभी को गणतंत्रा दिवस की हार्दिक बधाइयाँ
I hope you find this blog useful and close to your heart. If you find some worth please share this with you Navodayan friends and group who are Navodaya Lover to make smile in their face.
- Akashi Singh Chouhan
- Jnv Chhindwara